प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार को सिंचाई कूप में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान हारोडीह निवासी श्याम सुंदर यादव के 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार यादव के रूप में की गयी है. कुंदन अपने चार-पांच दोस्तों के साथ दोपहर में गांव के बहियार में स्थित मनरेगा के सिंचाई कूप में नहाने गया था, इसी दौरान कूप में डूब गया. वहीं दोस्तों द्वारा हो-हल्ला करने पर लोगों की भीड़ लग गयी.आनन फनान में उसे कूप से निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन कूप काफी गहरा रहने के कारण उसे नहीं निकाल सके. इससे कुंदन की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कुंदन की असामयिक मौत से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है