24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : आइएसबीटी में रंगदारी व मारपीट का आरोपी होटल से गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा आइएसबीटी में पार्किंग शुल्क वसूली कर रहे कर्मी से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सुमन यादव को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा आइएसबीटी में पार्किंग शुल्क वसूली कर रहे कर्मी से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर पुलिस की मदद से जसीडीह थाना पुलिस ने बाघमारा निवासी सुमन यादव को रविवार देर रात टावर चौक स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सुमन यादव श्रीराम पैलेस होटल में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. आइएसबीटी में मारपीट व रंगदारी का यह मामला 12 जुलाई का है. बाघमारा निवासी विनय कुमार समेत 8-10 आरोपी बस स्टैंड में पहुंचे और वहां पार्किंग शुल्क वसूल रहे शिवम कुमार से रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की. शिवम ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जबरन बाइक पर बैठा कर जंगल ले गये. जंगल में शिवम काे आरोपितों ने निर्वस्त्र कर पिस्तौल के बट से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों की मदद से शिवम को बस स्टैंड लाया गया और फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. घटना के कुछ घंटे बाद सभी आरोपी दोबारा लाठी-डंडे लेकर बस स्टैंड पहुंचे और काउंटर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. जाते-जाते धमकी देते हुए कहा था कि अगर रंगदारी नहीं दी गयी, तो स्टैंड में पार्किंग शुल्क वसूलना मुश्किल कर देंगे. पीड़ित शिवम कुमार, जो बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र का रहने वाला है, ने इस मामले को लेकर विनय कुमार सहित 8-10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी और इसी क्रम में आरोपी सुमन की गिरफ्तारी हुई. हाइलाइट्स -बर्थडे पार्टी में शामिल होने आये आरोपी सुमन यादव को होटल से किया गया गिरफ्तार -पीड़ित को जंगल में ले जाकर निर्वस्त्र कर पिस्तौल की बट से की गयी थी पिटाई -घटना के बाद दोबारा भी स्टैंड पहुंचे थे आरोपी, काउंटर में तोड़फोड़ कर दी थी धमकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel