24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करौं में धूमधाम से हुई बाबा दुबे की वार्षिक पूजा

करौं प्रखंड के सालतर गांव में बाबा दुबे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित दुखहरण बाबा दुबे की वार्षिक पूजा-अर्चना भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न

करौं. प्रखंड के सालतर गांव में बाबा दुबे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित दुखहरण बाबा दुबे की वार्षिक पूजा-अर्चना भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. पूजा में आस-पड़ोस गांवों के अलावा देवघर, सारठ, मधुपुर, जामताड़ा विद्यासागर, मारगोमुंडा और बुढ़ैई आदि जगहों से हजारों की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने मंदिर परिक्रमा करके माथा टेकते हुए सुख-समृद्धि की याचना की. पूजा 12 बजे मध्याह्न के बाद प्रारंभ हुआ. पंडितों द्वारा पूजा में फल फूल नैवेद्य, अरवा चावल, जैनेऊ, सुपारी, दूध, घी द्वारा दुबे बाबा का अभिषेक व विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मेला का भी आयोजन किया गया. मेला में बच्चों ने गोलगप्पा चार्ट आदि का स्वाद लिया. महिलाओं ने जमकर सिंगार-पटवार की खरीदारी की. वहीं, ग्यारह क्विंटल दूध से बने खीर से ब्राह्मण भोजन कराया गया एवं लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा की व्यवस्था में समिति के सदस्य एवं पुलिस बल लगे हुए थे. हाइलार्ट्स : करौं प्रखंड के सालतर गांव में बाबा दुबे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित दुखहरण बाबा दुबे की वार्षिक पूजा-अर्चना भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel