24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : पहले बच्चे के अगवा होने की उड़ी अफवाह, बाद में तालाब से मिला शव

जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव स्थित तालाब में गांव के कुनकुन तुरी का सात वर्षीय बेटा सागर तुरी डूब गया, जिसे ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव स्थित तालाब में गांव के कुनकुन तुरी का सात वर्षीय बेटा सागर तुरी डूब गया, जिसे ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को सागर अपनी बड़ी मां के साथ तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने गया था. मंदिर के प्रांगण में बच्चा खेल रहा था और उसकी मां मंदिर में पूजा कर रही थी. पूजा करने बाद लौटी, तो देखा कि बच्चा गायब है. इसके बाद हो हल्ला करने लगी. आवाज सुन कर परिवार के सदस्य व ग्रामीण पहुंचे और खोजबीन करने लगे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कांवरिया के ड्रेस में कुछ व्यक्ति आये और बच्चे का अपहरण कर ले गया. सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि तालाब के पास लोगों की भीड़ है, जहां पहुंच कर देखा कि तालाब में एक बच्चा डूबा हुआ है. उसे बाहर निकालने के बाद परिजन ने सागर के रूप में पहचान की. बच्चे को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस ने परिजन को मृतक बच्चे का शव सौंप दिया. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. हाइलाइट्स जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel