प्रतिनिधि, मोहनपुर .रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव स्थित चांदन नदी के सिरसिया घाट नये पुल के पास शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव नदी में पानी की सतह पर बहता हुआ दिखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि राहगीरों की नजर नदी में पानी की सतह पर बहते शव पर पड़ी. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है और उसके शरीर पर गेरुआ रंग का वस्त्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि चांदन नदी बिहार से होकर आती है और करीब आठ किमी की दूरी पर यह नदी गोडियारी नदी से मिलती है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक स्नान के दौरान बाढ़ की धार में बहकर सिरसिया घाट तक आ गया होगा. इधर पुलिस हर संभावित बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी थानों को सूचना दी जा रही है. ताकि शव की पहचान हो सके. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है