22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव लाया गया चितरा आवास, छाया मातम

चितरा के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी, जिसके बाद उसका शव चतरा लाया गया. मौके पूर्व स्पीकर, पूर्व मंत्री, कोलियरी के जीएम समेत अन्य ने परिजनों की सांत्वना दी.

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा निवासी सह संवेदक मनोज कुमार साह के पुत्र अरमान कुमार की दर्दनाक मौत बुधवार को दुमका स्थित विजय पुल के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. दुमका में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार को चितरा स्थित आवास पर मृत युवक का शव लाया गया. छात्र का शव चितरा पहुंचते ही मातम छा गया. बताया जाता है कि युवक बुधवार को परीक्षा देने दुमका गया था. दुमका से घर वापस आने के क्रम में विजय पुल के समीप विपरीत दिशा आ रही ग्लैमर बाइक से टक्कर हो गयी, जिससे चितरा निवासी छात्र अरमान कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उक्त युवक की शादी पिछले वर्ष विशाखा कुमावत से हुई थी. वहीं दूसरी ओर मृत युवक का शव चितरा पहुंचते ही पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, कोलियरी के महाप्रबंधक ए के आनंद, युवा नेता प्रशांत शेखर समेत अन्य उनके आवास पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही कहा पीड़ित परिजनों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मौके पर पिता मनोज कुमार साह, माता इंदु देवी, भाई अंशु कुमार समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इस मौके पर अभियंता अभिजीत दास, नवल सिंह, नवल किशोर तिवारी, अरुण साह समेत सैकड़ों लोग सांत्वना देने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel