सारवां. सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड़ गांव में शुक्रवार को खेती करने के क्रम में एक 53 वर्षीय महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. दरअसल, राधा देवी अपने में खेत में धान का बिचड़ा उठाने गयी थी. इस क्रम में गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गयी. वहीं, आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सारवां सीएचसी लाया. जहां ऑन ड्यूटी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भर्ती कर उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसकी जानकारी सीएचसी में देते परिजनों ने बताया कि राधा अपने खेत में गयी थी. जहां लखना बलवा के पांच लोगों ने उसे मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है