मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव निवासी दिनेश कुमार दे ने अपने भाई रोहित कुमार दे की गुमशुदगी को लेकर थाना में आवेदन देकर भाई की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय रोहित कुमार दे पिछले 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिलांतर्गत रानेश्वर थाना रानीगंज रिश्तेदार के घर गया था. उसका मानसिक इलाज कुल्टी से चल रहा था. घर से निकलने के पश्चात 10 जुलाई को चार बजे शाम को दुर्गापुर स्टेशन पर देखा गया था. इसके पश्चात 13 जुलाई को उसे 12 बजे रात को दुर्गापुर स्टेशन पर देखा गया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा में उसे गौंडा एक्सप्रेस ट्रेन में उसे चढ़ते हुये देखा गया. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया. वहीं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है