24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दखल देहानी कराने पहुंची पुलिस टीम पर पर पथराव

चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी गांव का मामला

चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी गांव में एक जमीन की दखल देहानी के आदेश को तामिल कराने गयी पुलिस टीम पर आरोपियों ने रोड़े पत्थर से हमला का मामला सामने आया है. दरअसल, वर्षों से चली आ रही विवादित जमीन को अतिक्रमण मुक्त के लिए गुरुवार को दल बल के साथ पुलिस-प्रशासन ठाढी गांव पहुंची. इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सारठ अंचलाधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों महिला व पुलिस बल एवं ग्रामीण पुलिस के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण किए गए जमीन पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलवाया गया व एक जमीन पर किये गये चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया. इस क्रम में प्रशासन को जमीन कब्जा करने वाले विपक्षी की ओर से आई महिलाओं के भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा. महिलाएं अतिक्रमण मुक्त का विरोध करते हुए जेसीबी के आगे बार-बार लेट जा रही थी. वहीं, महिला पुलिस बल व ग्रामीण महिला पुलिस द्वारा काफी मशक्कत से विरोध कर रही महिलाओं को हटा पा रही थी. जिससे कई बार अतिक्रमण मुक्त करने का काम बाधित हो रहा था. इतना ही नहीं बाद में महिलाओं द्वारा पत्थरबाजी भी की जाने लगी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी और विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा गया. पत्थरबाजी में अंचलाधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, चितरा थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य कुछ पुलिस कर्मियों को हलकी चोटें भी आई. वहीं, सीओ कृष्णदेव सिंह मुंडा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय के नेतृत्व में चितरा, सारठ, खागा और पालोजोरी थाना की पुलिस टीम तथा जिला से आए महिला व पुरुष बलों की तैनाती के साथ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि संबंधित जमीन पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन न्यायालय के आदेश एवं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया है. ——- पत्थरबाजी में सीओ, एएसआइ व पुलिस कर्मियों को लगी हलकी चोटें चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी गांव का मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel