पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी सभागार में बुधवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने समीक्षात्मक बैठक की. इस अवसर पर प्रमुख उषा किरण मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी मुखिया अंशुक साधु उपस्थित रहे. बैठक में विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों को सरकार द्वारा दिये जाने वाली सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं, प्रमुख उषा किरण मरांडी व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने ममता वाहन द्वारा अवैध वसूली का मुद्दा उठाया. कहा कि अस्पताल लाने के बाद प्रसूता से पैसे की मांग की जाती है. साथ ही जन्म प्रमाण-पत्र के नाम पर अवैध वसूली की बात कही. इसके अलावा प्रमुख ने प्रसव के दौरान दिये जाने वाले सुविधाओं व इस पर खर्च की गयी राशि पर सवाल उठाते हुए इस मद में किए गए खर्च का ब्योरा मांगा. वहीं, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु ने कहा कि अस्पताल में वर्षों से जनरेटर खराब है. इसके बावजूद भी उसका भुगतान किया जाता है. सीएचसी में पदस्थापित एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी की कार भाड़ा में लेकर सीएचसी द्वारा उसका भुगतान किया जाता है. इसके साथ ही वहीं कर्मी कार को खुद से चलाता भी है. ऐसे में एक व्यक्ति दो तरह का लाभ दिया जा रहा है. इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए इसकी जांच कराने की बात कही और सीएचसी में पदस्थापित सभी कर्मियों की सूची मांगी, जिसे प्रभारी ने तत्काल उपलब्ध करा दिया. इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जेएसएसवाई के लाभुकों के भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि जनरेटर 2022 से खराब है. साथ ही उनके आने से बाद जनरेटर के मद में कोई भी खर्च नहीं किया गया है. वहीं, बताया कि उक्त कर्मी का वाहन उनके आने से पूर्व से ही चल रहा था. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य सब सेंटर में मरीजों को सभी सुविधायें मिले. इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़ा नहीं जायेगा. मौके पर प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, बीएएम प्रवीण कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर नरेंद्रनाथ, एसटीएस गिरिश यादव के अलावा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, मुबारक अंसारी, विवेक यादव, बिरू कापरी, अमन कुमार त्रिवेदी, राकेश मंडल, पंसस उत्तम राय, मुस्तफा अंसारी, ग्राम प्रधान सुंदर यादव, विकास पोद्दार आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: सारठ विधायक ने सीएचसी में की स्वास्थ्य विभाग की बैठक जेएसएसवाई के लाभार्थी का भुगतान, वीएचसी में अनटायड फंड समेत अन्य मामलों की भी हुई समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है