प्रतिनिधि, जसीडीह . आसनसोल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड के नरगंजो-रजला हॉल्ट के बीच शनिवार की सुबह को एक मालवाहक ट्रेन में अचानक कपलिंग हो गया. इससे ट्रेन का डिब्बा दो भागों में बंटकर अलग हो गया. इस कारण अप लाइन पर कुछ घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. इससे रेल यात्रियों व कांवरियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म सहित परिसर के अन्य स्थानों पर बैठ कर अपने ट्रेन की प्रतीक्षा करते रहे. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के शनिवार की सुबह को नरगंजो-रजला हॉल्ट के बीच पोल संख्या 361/21-23 के पास में ट्रेन का डब्बा अचानक अलग हो गया और ट्रेन का कुछ डिब्बा आगे बढ़ गये. इस कारण ट्रेन उक्त स्थान पर 40 मिनट तक खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन के चालक व गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद कपलिंग लगा कर डिब्बा को जोड़ कर आगे बढ़ाया. इस कारण अप लाइन पर कुछ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. अप लाइन के ट्रेन 63573 जसीडीह-किउल पैसेंजर एक घंटे, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस आधा घंटे, 63509 वर्द्धमान-झाझा पैसेंजर एक घंटे विलंब से चली. वही शनिवार को 05059 कोलकाता-लालकुंआ स्पेशल आठ घंटे, 12369 कुंभ एक्सप्रेस, 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, 4:30 घंटे,12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे, 05598 आसनसोल-जयनगर सावनी मेला स्पेशल चार घंटे, 15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है