23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलियरी मजदूरों ने संडे को काम बंद करने की सूचना के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

कोलियरी प्रबंधन की ओर से रविवार को कोयला मजदूरों को संडे ओटी भी नहीं दिया जायेगा

चितरा. एसपी माइंस प्रबंधन की ओर से रविवार को चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन बंद किये जाने की सूचना जारी की गयी, जिसकी सूचना मिलते ही कोयला मजदूर आक्रोशित हो गये. साथ ही मुख्य वर्कशॉप के पास एकजुट होकर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, अरुण महतो, गोविंद कुमार, वरुण सिंह कार्यालय ने जारी आदेश का पुरजोर विरोध किया. साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन अपनी असफलता का ठीकरा कोयला मजदूरों पर फोड़ना चाहती है. कोलियरी में कार्यरत कोल मजदूर अपनी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई कराना प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर का काम है. प्रबंधन अपनी नाकामी छिपाना चाहती और मजदूरों का संडे बंद कर रही है. यह कहीं से भी जायज नहीं है. कहा कि जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए पिछले 18 दिनों से ट्रांसपोर्टिंग ठप है, लेकिन कोलियरी प्रबंधन अब तक चालू नहीं करवा पायी. साथ ही कहा कि संडे को कोयला उत्पादन बंद किए जाने से पूर्व प्रबंधन की ओर से नियमानुसार जेसीसी मीटिंग बुलानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कहा जल्द संडे को कोयला उत्पादन चालू नहीं किया और मजदूरों को संडे नहीं दिया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर सूचना पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि सभी आवश्यक सेवाएं जैसे बिजली, पानी, चिकित्सा समेत सुविधाएं चालू रहेगी. मौके पर शंकर मल्लिक, चंद्र शेखर कोल, द्वारिका दास, त्रिलोचन राय, कामदेव दास, मथुरा महतो, कपिल मल्लिक, महेश राय, चंद्र शेखर कोल समेत दर्जनों ने विरोध-प्रदर्शन किया. हाइलाइर्ट्स: रविवार को कोयला उत्पादन बंद किये जाने का सूचना पर मजदूर हुए आक्रोशित, किया विरोध-प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel