संवाददाता, देवघर : मंगलवार को बैद्यनाथधाम केशरवानी महिला समिति की ओर से ब्लू बेल्स स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष नीतू केशरी ने की. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा स्कूल परिसर में 21 प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाये गये हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और आज की पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक करना बेहद जरूरी है. मौके पर स्कूल की प्राचार्या पूनम झा ने कहा कि विद्यालय परिसर में पौधे न सिर्फ हरियाली लाते हैं, बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति लगाव भी बढ़ाते हैं. इस अवसर पर समिति की महामंत्री सोनी केशरी, संगठन मंत्री आकांक्षा केशरी, कार्यकारिणी सदस्य कृति केशरी, शीतल केशरी सहित अन्य उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है