पालोजोरी. पालोजोरी श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल मुख्य गेट के पास पीडब्लूडी रोड से कुमगढ़ा गांव तक जाने वाली ग्रामीण सड़क बारिश के कारण काफी जर्जर हो गई थी. इस सड़क पर से होकर पैदल चलना भी काफी मुस्किल का काम था. काफी कीचड़ होने के कारण बाइक चालक इस रास्ते से चलने में असमर्थ थे. ऐसे में सगराजोर पंचायत के मुखिया सोयेब अंसारी ने अपने निजी खर्चे व ग्रामीणों के श्रमदान से सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया. मंगलवार को उसने सड़क में पत्थर का डस्ट गिरवाकर इसे आम लोगों के चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि बारिस के दिनों में सड़क कीचड़युक्त हो जाती थी. जिसपर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं मुखिया सोयेब अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए दो पंचायत को जोड़ने वाली इस सड़क का मरम्मत कराने की बीड़ा उसने उठाया. इसमें आम लोगों का भी सहयोग उसे मिला. वहीं सड़क मरम्मत होने से ग्रामीणों ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है