24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News वर्दी में मिसाल, हेलमेट नहीं पहनने पर सिपाही ने खुद कटवाया 2000 का चालान

साकची में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक स्कूटी पर सवार थे. स्कूटी चला रहे पुलिसकर्मी हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन पीछे बैठे उनके साथी पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी.

वायरल वीडियो के आधार पर खुद यातायात थाना पहुंचा सिपाही, नियम उल्लंघन पर खुद दिया जुर्माना Jamshedpur News साकची में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक स्कूटी पर सवार थे. स्कूटी चला रहे पुलिसकर्मी हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन पीछे बैठे उनके साथी पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. यह वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूटी चला रहे पुलिसकर्मी, सिपाही मो. मेहताब को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद वे खुद गोलमुरी यातायात थाना पहुंचे और थाना प्रभारी भूषण कुमार को वायरल वीडियो दिखाया. उन्होंने खुद पर कार्रवाई की मांग की. वीडियो देखने के बाद गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार ने हवलदार मो. मेहताब से दो हजार रुपये जुर्माना वसूला. थाना प्रभारी ने बताया कि एक हजार रुपये जुर्माना पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर और एक हजार रुपये ट्रैफिक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर लिया गया. थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों को नियमों की पूरी जानकारी होती है और वे आम लोगों को इन नियमों का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में जब वे खुद नियम तोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यही कारण है कि एक हजार रुपये अतिरिक्त जुर्माना लिया गया.बताया गया कि मो. मेहताब गोलमुरी पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. एक दिन पहले वे अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ वर्दी में स्कूटी से साकची की ओर जा रहे थे. स्कूटी मो. मेहताब खुद चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठे उनके साथी ने हेलमेट नहीं पहनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel