संवाददाता, देवघर : तपती धूप और उमस भरी गर्मी भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी. शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. अहले सुबह पट खुलने के साथ ही मंदिर में पहले कांचा जल और फिर सरदारी पूजा हुई. इसके बाद पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. भीषण गर्मी और लंबी कतारों के बीच करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. इस दौरान मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, मुंडन, जनेऊ जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए. जलार्पण के लिए 4529 श्रद्धालुओं ने कूपन का सहारा लिया. कड़ी धूप में लगी थी शीघ्रदर्शनम की कतार गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी शीघ्रदर्शनम कतार में खड़े श्रद्धालुओं को हुई. उनकी कतार प्रशासनिक भवन से निकलकर मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. इस दौरान कड़ी धूप में श्रद्धालु कतार में खड़े रहे. खासकर बच्चों को बुरा हाल था. उनका कहना था कि कूपन लेने के बाद भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर परिसर में लगे पंडाल को हटा दिया गया था. इसके बाद से भक्तों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है