22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं का रोजगार नहीं छीने राज्य सरकार : गंगा नारायण सिंह

मधुपुर. सामान्य सीएससी बीएलइ के रोजगार संकट और पंचायत बीएलइ चयन में असमानता से क्षेत्र के युवाओं

मधुपुर. सामान्य सीएससी बीएलइ के रोजगार संकट और पंचायत बीएलइ चयन में असमानता से क्षेत्र के युवाओं के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने पर युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मधुपुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह से मिलकर संकट को अवगत कराया. युवाओं ने कहा कि विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर वर्षों से विभिन्न योजनाओं जैसे राहत फसल योजना, किसान ऋण माफी योजना, मंईयां सम्मान योजना, सरकार आपके द्वार आदि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है, लेकिन सरकार द्वारा पंचायत में कार्यरत 7 से 8 लोगों में से बीएलइ के रूप में सिर्फ एक व्यक्ति का चयन किया गया है. उसे मानदेय भी दिया जा रहा है. यह नीति अन्याय पूर्ण है. पंचायत स्तर पर एकमात्र भीएलइ को एकाधिकार दिए जाने से सैकड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है. इलाके के युवा सीएसइ के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे थे. वर्तमान में आर्थिक संकट से जूझ रहे है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों की बात सुनने के बाद भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने झारखंड सरकार से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार से वंचित नहीं करने की मांग करते हुए प्रत्येक पंचायत में सभी सीएससी बीएलइ को समान रूप से काम करने का अवसर देने और सरकार की योजनाओं में सभी बीएलइ को समान रूप से शामिल करने की मांग की है ताकि सैकड़ों युवाओं का रोजगार नहीं छीना जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel