मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को अग्निशमन टीम ने माॅकड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के उपाय बताया. अग्निशमन सेवा अधिकारी कालेश्वर पासवान ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के बीच विभिन्न तरह के आग लगने के कारण और प्रकार बताया. उन्होंने कहा कि आग कई कारणों से लगती है, जैसे साधारण आग, बिजली की गड़बड़ी के कारण लगी आग, गैस सिलेंडर के रिसाव से लगने वाली आग मुख्य रूप से हमारे आसपास दिखती है. आग लगते ही परेशान होने की बजाय संयम से काम लेना चाहिए. हमें आग लगने के कारणों की पहचान करनी चाहिए. उसके अनुसार हमें उपाय अपनाना चाहिए. उन्होंने कई तरह की आग और अलग-अलग तरह के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग का प्रदर्शन कर बताया कि किस तरह की आग को किस अग्निशमन यंत्र के माध्यम से बुझाया जा सकता है. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी अलग-अलग तरह की आग जलाकर बुझाने का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा के अलावा शिक्षक-शिक्षिका आदि मौजूद थे. वहीं, बावन बीघा स्थित पेट्रोल पंप में कर्मियों के बीच आग से बचाव व अन्य तरह के जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है