मधुपुर. शहर के डंगालपाड़ा मोहल्ले के नीचे टोला में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 105 कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर रेलवे पंपू तालाब से जल भरकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित किया. इस अवसर पर पंडित सुधीर चंद्र द्वारा पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी महिलाओं को कलश में जल भरवा कर मंदिर परिसर में वेदी पर स्थापित किया. यात्रा में गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. सभी एक स्वर में जय श्री राम, सिया बर राम चंद्र की जय का उद्घोष करते जा रहे थे. मौके पर सचिन रवानी, संजय यादव, पप्पू यादव, अमरीका यादव, सुंदरी यादव, अमित चंद्रवंशी, बैजू यादव, अमित यादव सहित दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है