23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बस चालक की मौत मामले में बस के कंडक्टर और खलासी पर प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह के बाघमारा आइएसबीटी में खड़ी बस के नीचे से सोमवार को बस चालक का शव बरामदगी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज गयी है. मृत चालक के पिता ने कंडक्टर व खलासी पर आरोप लगाया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित आइएसबीटी में खड़ी बस के नीचे से सोमवार को बस चालक का शव बरामद मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में मृतक बस चालक बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष यादव के पिता रंजीत यादव ने थाना में आवेदन देकर बस के कंडक्टर संझा गांव निवासी कुंदन कुमार यादव व खलासी पीयूष कुमार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जिक्र किया है कि उसके पुत्र मां भवानी शंकर बस ( जेएच 05 डीडब्ल्यू 5551 ) में चालक का काम करता था. सोमवार की सुबह को सूचना मिली कि बस स्टैंड में आशीष पर बस का चक्का चढ़ गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी हैं. सूचना मिलते ही आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंच कर देखा कि उसके सिर में जख्म था और मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद बस स्टैंड आया तो पता चला कि उक्त दोनों आरोपी ने मिलकर आशीष की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव पर बस के चक्के को चढ़ा दिया है. घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel