संवाददाता, देवघर : द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सपरिवार पूजा-अर्चना की. रविवार को राज्यपाल करीब एक बजे बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें मंदिर के प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां मंदिर स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को षोड्शोपचार विधि पूजा करायी. इसके बाद बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने संकल्प पूजा करायी तथा राज्यपाल को उनके परिवार के साथ सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ पर गंगाजल, दूध, गन्ना रस, दही, गुड, मधु, अबीर अक्षत आदि अर्पित कर षोड्शोपचार विधि से पूजा की. साथ ही बाबा को फुलेल, इत्र, चंदन, फूल, बेलपत्र, नवैद्य आदि अर्पित किये. इस दौरान पुजारी ने उन्हें माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. इसके बाद राज्यपाल बाबा मंदिर परिसर से पंचशूल का दर्शन कर प्रणाम किया. इसके बाद उन्हें फिर से बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां डीसी विशाल सागर व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किये. मौके पर बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार समेत अन्य अधिकारी व दंडाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है