पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित राजेंद्र वर्मन के अभिषेक ज्वेलरी नामक सर्राफा दुकान में शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखें चांदी के जेवरात व नकद समेत कुल तीन लाख 65 हजार कीमत की ज्वेलरी की चोरी कर ली. चोरी की घटना की रिकार्डिंग अभिषेक ज्वेलरी के पास के स्थित कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि एक बजे से लेकर 2:30 बजे बीच की बतायी जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज में कैद हुई घटना को देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने, शटर को काटने में 10 से 12 लोगों की संलिप्तता थी. घटना को अंजाम देने वालों ने अपने पूरे सिर व चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. घटना के वक्त बाजार इलाके की बिजली गुल थी.
घटना से
पालोजोरी के व्यापारी स्तब्ध :
अंचल क्षेत्र के हृदयस्थली पर अभिषेक ज्वेलरी अवस्थित है. यहां ऐसी घटना से व्यवसायियों में भी भय का माहौल है. व्यापारियों ने कहा कि घटनास्थल पालोजोरी थाना महज कुछ दूरी पर स्थित है. लोगों ने कहा कि बदमाशों ने पुलिस के नाक के नीचे से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और पुलिस को कानों कान इतनी बड़ी घटना की भनक नहीं हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह बात भी साफ तौर पर दिख रही है चोरों ने लगभग डेढ़ घंटे तक दुकान के आसपास मौजूद रहकर घटना को अंजाम दिया, लेकिन इस दरमियान पुलिस की गश्ती इस इलाके में नहीं देखी गयी. सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद यह बात भी सामने आ रही है कि घटना को अंजाम देने के वक्त जब बदमाश सर्राफा दुकान का शटर तोड़ रहे थे. उस वक्त अगर मुख्य मार्ग से होकर कोई वाहन गुजर रही होती थी तो सभी पास वाले गली में दाखिल होकर छुप जाते थे. वाहन के वहां के गुजरने के बाद अंधेरा होने के बाद वे पुनः शटर तोड़ने की प्रक्रिया व सर्राफा दुकान में घुसकर सामान व नकदी पर हाथ साफ कर रहें थे.घटना के वक्त बिजली गुल:
घटना के वक्त बाजार फीडर की बिजली गुल थी. घटना को अंजाम देते वक्त चोरों ने दुकान के बाहर लगे दुकान के साइन बोर्ड के इनवर्टर कनेक्शन वाले बल्ब को तोड़ दिया था. जबकि बिजली कनेक्शन से जलने वाले बल्ब को बदमाशों ने ज्यों का त्यों छोड़ दिया.पुलिस आई हरकत में:
चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम ने अभिषेक ज्वेलर्स पहुंच मामले की छानबीन की. उन्होंने सर्राफा दुकानदार सह दुकान के मालिक राजेन्द्र वर्मन से पूरी जानकारी ली व पूरे दुकान का मुआयना किया.एसडीपीओ पहुंचे पालोजोरी, जांच शुरू, व्यवसायी संघ मिला:
घटना की जानकारी मिलने पर सीडीपीओ सारठ रंजीत लकड़ा पालोजोरी थाना पहुंचे. उन्होंने पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेंब्रम को कई तरह के निर्देश दिये. पालोजोरी के व्यवसाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीपीओ से मुलाकात की. साथ ही बदमाशों के बढ़े मनोबल को लेकर चिंता जाहिर की. पालोजोरी के व्यापारियों ने लिखित रूप से एक आवेदन देकर एसडीपीओ से मांग की कि रात्रि के समय बाजार इलाके में स्थाई गश्ती टीम का गठन हो कुछ चार चौकीदारों की ड्यूटी लगाई जायें. एसडीपीओ ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है एक दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जायेगा. साथ ही यह भी कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी.हाइलाइर्ट्स : शुक्रवार देर रात एक बजे से ढ़ाई बजे के बीच की घटना, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है पूरी घटनाफुटेज के अनुसार 10 से 12 की संख्या में मौजूद नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
घटनास्थल पालोजोरी थाना से है महज 300 मीटर है दूर, पुलिस तहकीकात में जुटीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है