मधुपुर. शहर के कॉलेज रोड स्थित अंची देवी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने से रविवार शाम को बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन बाइक पर सवार होकर उचक्का मधुपुर बाजार के रास्ते भाग निकला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि केला बगान मोहल्ला निवासी पिंकी लच्छीरामका अपनी भगनी के साथ घर से शाम को प्रत्येक दिन की तरह टहलने के निकली हुई थी. टहलते हुए दोनों घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में उच्च विद्यालय के सामने बाइक सवार दो उचक्के तेजी से आया और गले से चेन नोच कर फरार हो गया. चेन का कीमत करीब दो लाख बतायी गयी है. घटना के बाद महिला के परिजनों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलेज रोड स्थित विभिन्न प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है