सारवां. थाना क्षेत्र की रक्ति पंचायत के मठटिकुर गांव में नुनुराम यादव के घर में अचानक कोबरा सांप के निकलने से घर वालों के साथ गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मणिगढ़ी अवस्थित वन विभाग कार्यालय को दी. सूचना पाकर फॉरेस्टर आशुतोष कुमार रेस्क्यू टीम के साथ मठटिकुर गांव पहुंचे. टीम द्वारा कोबरा को पकड़ने के लिए काफी देर तक घर में मशक्कत करती रही, लेकिन पुराने घर की दीवार में बड़े दरार में कोबरा के छुप जाने से टीम को वापस जाना पड़ा. मौके पर फॉरेस्टर ने घरवालों संग ग्रामीणों को कहा कि सावधानी बरतें और जैसे ही कोबरा दिखाई पड़े तुरंत वन विभाग को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है