23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर ने स्कूटी सवार अधेड़ को कुचला, मौत

पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बरमसोली गांव के पास की घटना

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर बरमसोली गांव के पास स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत ट्रेलर की चपेट में आने से हो गयी. घटना शनिवार संध्या लगभग 7ः45 बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहाजोरी गांव निवासी स्वर्गीय ईश्वर सोरेन के पुत्र सुशील सोरेन 51 के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक संजय सोरेन है, जो मृतक सुशील सोरेन का भतीजा है. मृतक के पुत्र दिनेश सोरेन ने बताया कि उसके पिता सुशील सोरेन संजय सोरेन के साथ जेएच15एएफ9888 नंबर की स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव बिहाजोरी लौट रहा था. दोनों अस्ताजोरा के पास भोक्ताडीह गांव अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वापस लौटने के क्रम में पालोजोरी से जामताड़ा की ओर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर की टक्कर से उसके पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसका चचेरा भाई संजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल संजय सोरेन को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. समाचार भेजे जाने तक घायल का इलाज सीएचसी में चल रहा था. वहीं, लोगों के अनुसार जब घटना हुई उस समय बारिश हो रही थी. मृतक व्यक्ति के सिर ट्रेलर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुंचे जहां शव व घायल को देखकर सभी को रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं, पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आया है. हाइलार्ट्स : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बरमसोली गांव के पास की घटना

मृतक सुशील सोरेन मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहाजोरी गांव का था रहने वाला

एक घायल युवक मृतक का भतीजा संजय सोरेन है

एक गंभीर रूप से घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel