मधुपुर. थाना क्षेत्र के नवाडीह भेड़वा चौक के पास से एक बालक का मोबाइल झपट्टा मारकर छीनने के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. जिसमें एक युवक कुम्हारटोली भेड़वा मोहल्ले का व दूसरा चांदमारी मोहल्ले का रहने वाला बताया जाता है. आरोपियों के पास से छीनी गयी मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर भेड़वा चौक के पास पहुंचा और एक बालक से मोबाइल छीन लिया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गये दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है