सारठ. ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख गौतम रवानी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में सहायक सचिव सह बीपीआरओ श्रीकांत मंडल ने पंचायत विकास मद में कुल एक करोड़ 26 लाख राशि उपलब्ध रहने की जानकारी दी, जिसमें अनटाइड मद में 50 लाख 71 हजार, टाइड मद में 38 लाख तीन हजार व स्वच्छता मद में 38 लाख तीन हजार की राशि की योजना ली जानी है. प्रत्येक समिति सदस्य के लिए तीन लाख 78 हजार की योजना ली जा सकेगी. इसपर कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए पंसस रघुनंदन सिंह ने कहा कि पिछले पंचायत समिति की बैठक में विधायक उदय शंकर सिंह के दिये गए निर्देश के आलोक में पारित प्रस्ताव में जिन-जिन पंचायतों में पूर्व में योजना नहीं ली गयी है, वैसे पंचायतों में समानुपातिक रूप से योजना ली जाये. कहा कि पूर्व की बैठकों में स्पष्ट निर्देश है कि पंचायत समिति सदस्यों के लेटर पैड में योजनाओं की सूची अनुशंसा सहित ली जायेगी, जिसके आलोक में योजना का चयन होना है. इससे बाहर किसी भी परिस्थिति में योजना नहीं ली जाये, योजनाओं के चयन में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये. हालांकि बीडीओ की अनुपस्थिति में सहायक सचिव द्वारा बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सहायक सचिव बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, उप प्रमुख अनिता देवी, सदस्य रघुनंदन सिंह, राकेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, ललन दास, मिथिलेश सिन्हा,अजय रवानी, मो इकरामुल, बीरेंद्र महथा, कमलकांत सोरेन, रोहित दास, तुलसी दास, प्रभावती देवी, आलिया खातून, सरोज देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है