प्रतिनिधि, जसीडीह : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर नावाडीह गांव में गुरुवार को घंटों सड़क जाम रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे राहगीरों व एम्स जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर को उक्त स्थान पर आमने-सामने वाहन आ गया और जगह संकरा होने के कारण दोनों वाहन घंटों फंस गया. जिसे चालक व उप-चालक द्वारा हटाने काफी कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हटाया जा सका. इससे वाहन सड़क पर ही फंसे रहे. इस कारण करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गयी. काफी देर के बाद स्थानीय लोग व वाहनों के चालकों ने खुद से जाम हटाया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद जसीडीह थाने की पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी जाम स्थल पर पहुंचे और पूरी तरह से जाम को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है