24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा: बेनतीजा रही ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने को लेकर बुलायी गयी बैठक

बेनतीजा रही चितरा में कोलियरी प्रबंधन व जिला प्रशासन की बैठक

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई चालू कराने के लिए कोलियरी प्रबंधन ने जामताड़ा जिला प्रशासन के निर्देश पर कोलियरी स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से कोलियरी अधिकारियों के साथ जामताड़ा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मगर बैठक में डंपर चालक व मालिक नहीं शामिल हुए, जिससे मंगलवार की बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गयी. इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि कोयला ढुलाई चालू कराने के लिए जामताड़ा डीसी व एसपी के निर्देश पर बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें जामताड़ा जिला के अधिकारियों ने भाग लिया, लेकिन चौथा पक्ष डंपर मालिक व डंपर चालक ने भाग नहीं लिया. जिससे बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गयी. मौके पर एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पालोजोरी आरक्षी निरीक्षक नगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चितरा विकास कुमार पासवान, खागा व बिंदापाथर के थाना प्रभारी समेत कोलियरी के जीएम एके आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक टीके मिश्रा, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि कौशिक व सुब्रत भट्टाचार्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स: बैठक में नहीं पहुंचे डंपर चालक व मालिक कोयला ढुलाई चालू कराने के लिए प्रबंधन ने बुलाई बैठक, जामताड़ा जिला के अधिकारियों ने लिया भाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel