करौं. प्रखंड के सीरियां गांव में वन विभाग के सामाजिक वानिकी द्वारा वनरोपण कार्य में लगाये गये महिला एवं पुरुष श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान एक माह से नहीं किया गया है. इसको लेकर मजदूरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बताया जाता है कि प्रखंड के सीरियां गांव में दिसंबर माह में वनरोपण प्रक्रिया के तहत बीट खुदाई का कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य में भी लगे कुछ मजदूरों को भुगतान भी बकाया है. वहीं, नर्सरी काम में पौधा लगाए जाने वाले ट्यूब भरने वाले महिला मजदूरों का अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. बताया जाता है कि नर्सरी में पौधे पटवन के लिए रखे गए मजदूरों को भी भुगतान बकाया है. भुगतान बकाया रहने के कारण मजदूरों को काफी परेशानियां हो रही है. वहीं, जून माह में वन रोपण कार्य में लगाये गये करीब सैकड़ों मजदूरों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों ने प्रमंडल पदाधिकारी देवघर से अविलंब बकाया भुगतान किये जाने की मांग की है. इस संबंध में वन विभाग के कुणाल कुमार मिश्रा ने बताया कि मजदूरों का बकाया भुगतान शीघ्र किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है