करौं. पाथरोल पंचायत सचिवालय में बुधवार को मुखिया संघ के सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष मिंटू शेख ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 कि पंचायत का 15 वां वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने के कारण पंचायत में विकास कार्य ठप पड़ जाने को लेकर चर्चा हुई. बताया गया कि राज्य वित्त आयोग के गठन होने के वर्षो बीत जाने के बाद भी राशि उपलब्ध नहीं होने से जनप्रतिनिधि व मुखिया के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है. पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हो पा रहा है. सरकार से राज्य वित्त आयोग व 15 वां वित्त की राशि जल्द जारी करने की मांग की है. अगर राशि भुगतान नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अबुआ आवास को जल्द स्वीकृत कर राशि भुगतान किया जाना चाहिए. मौके पर नागादरी मुखिया दिलीप यादव, मनोज रवानी, संतोष साह, प्रकाश रवानी, टेकरा मुखिया सुखेंदु मंडल, कसेया मुखिया तजाउल अंसारी, विरनगड़िया मुखिया शोहराब अंसारी, सालतर मुखिया प्रयाग दास, बघनाडीह मुखिया जमील अंसारी व डिंडाकोली मुखिया रवि दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: करौं : पाथरोल पंचायत सचिवालय में मुखिया संघ की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है