सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिश्राडीह में 15 दिनों से एमडीएम संचालन नहीं होने की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बच्चों को एमडीएम मिला. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के सचिव ने मध्याह्न भोजन बनवाकर बच्चों को खिलवाया. खबर प्रकाशित होने के बाद बीआरपी मनोज राय और सीआरपी मनोज सिंह विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के साथ बैठककर सचिव और अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए हर हाल में एमडीएम का संचालन करने का निर्देश दिया और एमडीएम बनवाकर बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलवाया. बीआरपी मनोज राय ने कहा कि सचिव को सचारू रूप से एमडीएम का संचालन कराने का निर्देश दिया गया. अगर मध्याह्न भोजन संचालन में समस्या होती है तो अविलंब बीआरसी को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है