सारवां. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सारवां-सोनारायठाढ़ी क्लस्टर के सहिया साथियों की एक बैठक हुई. बैठक में मासिक कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर टीकाकरण के दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के साथ बरसात के दिनों में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को ओआरएस के पैकेट का वितरण करने, अपने पोषक क्षेत्र के गांवों में डायरिया का सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मौके पर बीटीटी ब्रम्हदेव वर्मा, लक्ष्मी कुमारी, शांति देवी, नीलम नायक, नमिता कुमारी, मतीजन, मीना देवी, आराधना, मुंन्द्रिका, प्रेमलता, रेखा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है