मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य दरवाजे के सामने ही दर्द से कराहती गर्भवती महिला का प्रसव हो गया. इस दौरान परिजन समेत अन्य कपड़ा लेकर महिला को घेरकर रखा. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दर्द से परेशान महिला अस्पताल के अंदर पहुंच नहीं पाती है. गेट के बाहर ही महिला लेट जाती है. इस दौरान महिला के परिजनों व अस्पताल के कर्मियों ने कपड़ा से घेर दिया. अंतत: महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दिया. मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यही स्थिति है हमारे झारखंड की. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी की कथनी व करनी में अंतर है. स्वास्थ्य व्यवस्था की व्यापक कमी दिखाई दे रहा है. एक महिला अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दे रही है, साफ तौर पर यह अस्पताल की व्यवस्था में गंभीर कमी को उजागर करता है. स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल के प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जाता है कि प्रसव वाली महिला प्रखंड क्षेत्र के धमनी की रहने वाली है.
क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
डॉ. मो. शाहिद ने कहा है कि अस्पताल परिसर में गर्भवती महिला का वीडियो बनाना उचित नहीं है. धमनी की गर्भवती महिला को ममता वाहन से लाया गया था. यह इमरजेंसी का केस था. अंदर पहुंचने से पूर्व ही अस्पताल गेट के पास महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स द्वारा जच्चे-बच्चे की सफाई कर अस्पताल ले जाया गया. उसे समुचित इलाज और दवा मुहैया कराया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है. अनुमंडलीय अस्पताल की कार्यशैली को बदनाम करने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. हाइलार्ट्स: मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के धमनी की रहने वाली है प्रसूता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है