24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचइडी एइ ने पालोजोरी के जमुना जोरिया इंटेकवेल स्थल का किया निरीक्षण

विधायक के निर्देश पर पीएचईडी अधिकारियों ने इंटेकवेल सिस्टम को दुरुस्त करने की प्रकिया शुरू की

पालोजोरी : विधायक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर पालोजोरी के ग्रामीण जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. शनिवार को पीएचईडी के एई आर के सिंह ने पालोजोरी के जमुना जोरिया स्थित इंटकवेल सिस्टम का निरीक्षण किया और इसे जल्द से चालू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की. जानकारी हो कि पिछले दिनों जोरदार बारिश के कारण इंटेकवेल के आसपास पानी का बहाव तेज होने से इंटेकवेल में लगाये गये मोटर का सक्शन पाइप व पिलर बह गया था. इसके बाद से ही इस इंटेकवेल से पानी की सप्लाई बंद हो गयी है. पानी की सप्लाई बंद होने से बाजार क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत हो गयी है. पालोजोरी बाजार में इसी इंटेकवेल सिस्टम से घरों तक पानी की सप्लाई होती है. पानी की सप्लाई बंद होने की जानकारी विधायक को मिलते ही मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारी को जल्द से जल्द पानी सप्लाई बहाल करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जल्द पानी सप्लाई बहाल करने की बात कही. मौके पर पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel