सारवां. स्कूली विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण योजना के तहत बुधवार को बालक मध्य विद्यालय सारवां परिसर में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार की देखरेख में प्रखंड के 31 स्कूलों के 960 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण हुआ. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से प्रधानाध्यापकों द्वारा लाए गए कक्षा 8 में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया. वहीं, छात्र-छात्राओं को कहा कि अब आप लोगों को नियमित रूप से विद्यालय जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा. वहीं, कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कुल 1011 बच्चों को साइकिल वितरण करना था जिसमें से मात्र 960 ही साइकिल लेने पहुंचे जिन्हें साइकिल दिया गया. मौके पर पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, अमरेंद्रनाथ तिवारी, श्यामल किशोर ओझा, समाजसेवी श्रीकांत सिंह समेत प्रधानाध्यापक सहायक शिक्षक के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है