23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर में जर्जर हटिया शेड बनवाने की मांग की

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र व देवीपुर प्रखंड की अमडीहा पंचायत के हाट में लगे शेड काफी जर्जर है

देवीपुर. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा पंचायत के हाट में लगे शेड काफी जर्जर हो गया है. शेड जर्जर हालत में रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जर्जर शेड के कारण कभी भी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. शेड में लगी एस्बेस्टस शीट कई जगह से क्षतिग्रस्त होकर गिर चुकी है. वहीं कई एस्बेस्टस में जंग लग चुका है. विदित हो की लगभग अठारह साल पहले हाट में ग्रामीणों व फेरी करने वालों की सुविधा के लिए चबूतरा बनवाया गया था. वहीं, उसके ऊपर सीमेंट के खंभों पर एस्बेस्टस शीट डालकर छत बनायी गयी थी. चबूतरों पर दुकान लगानेवालों को इनदिनों काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एस्बेस्टस नहीं रहने के कारण गर्मी, ठंडा व बारिश के दिनों में दुकानदारों को दिक्कत होती है. जानकारी हो की अमडीहा पंचायत के घसको गांव में सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को हाट लगती है. हाट में दस किलोमीटर की दूरी तय कर कपड़ा विक्रेता, सब्जी विक्रेता, बांस से बने टोकरी, शृंगार सामान समेत अन्य चीजें बेचने आते हैं. हाट में आने वाले लोगों ने बताया कि हटिया शेड का एस्बेस्टस उड़ जाने के कारण सभी मौसम में खुले आसमान के नीचे सामान को बेचना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सीमेंट से बनाये गये खंभे में भी दरार पड़ चुकी है. लोगों ने बताया कि हाट में पानी पीने के लिए चापाकल भी नहीं है. दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है. वहीं, हाट में काफी संख्या में महिलाएं भी दैनिक उपयोग में आने वाले सामानों की खरीदारी करने आती है. हाट में शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने स्थानीय विधायक से शेड का मरम्मत करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel