संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई कार्य किये जा रहे हैं. ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. इसके लिए कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य संस्थानों को सुसज्जित करते हुए आधुनिक मशीन व अन्य कार्य करा रहे है. इस लेकर शनिवार को कायाकल्प एसेसमेंट को लेकर सदर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन करने राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम देवघर पहुंची. टीम में पाकुड़ के जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसलटेंट मोइन अली व रेफरल अस्पताल घाटशिला के मयंक सिंह ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों समेत ओपीडी की जांच की. मौके पर उन्हाेंने सभी ओपीडी, लेबर वार्ड, लैब, जांच केंद्र समेत सभी वार्ड का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने बताया कि चेक लिस्ट के अनुसार सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. इसके बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. जिसके आधार पर कायाकल्प सर्टिफिकेशन किया जायेगा. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रभात रंजन, डॉ मनीष शेखर, अनिमेष घोष, डीपीएम अमरेश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट मुज्जफरूल हक समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है