चितरा. नौ जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर सोमवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप के पास गेट मीटिंग कर कोयला मजदूरों को जागरूक किया. साथ ही हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. वहीं, मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी समेत अन्य ने कहा कि देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाना हम कोयला मजदूरों के लिए बहुत आवश्यक है. कहा कि सरकार कोयला खदानों की तेजी से निजी कंपनियों को सौंप रही है. आउटसोर्सिंग कंपनियों में मजदूरों से 8 घंटे से ज्यादा काम लिया जा रहा है. मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है. श्रम कोड में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों को छीना जा रहा है. इस सभी सवालों को लेकर आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की जा रही है. इसको सफल बनाएं. मौके पर रामदेव सिंह, त्रिलोचन राय, छबोनी मरांडी, सोनामुनि मुर्मू, शांति मुर्मू, शोभा देवी, मंजू देवी, जुगल दास, किसान मल्लिक, बलराम मंडल, पवन भोक्ता, भोला महतो, जितेंद्र मंडल, सुशील मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है