संवाददाता, देवघर : गुरुवार को समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है. इस मिशन के तहत चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता अनुरूप शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है. बैठक में डीसी ने जलजीवन मिशन अंतर्गत मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, सिंगल विलेज क्लस्टर स्कीम, पीएम जनमन अंतर्गत लाभुकों के घरों में टैप कनेक्शन, पीवीटीजी स्कीम, एसटी-एससी के लिए संचालित योजनाओं में टैप वाटर की सुविधा, डीएमएफटी, एससीए व आईटीडीए अंतर्गत संचालित योजनाओं में वाटर कनेक्शन से जुड़े कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए सारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, डीएमएफटी, सीएसए, अनटाइड फंड से वाटर सप्लाई स्कीम के तहत वाटर कनेक्शन से अवगत हुए व शेष घरों में वाटर कनेक्शन जल्द करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीइओ विनोद कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएसडब्ल्यूओ कुमारी अंजना व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता थे. हाइलाइट्स जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की हुई समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है