मधुपुर. शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को रामनवमी को लेकर विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने हनुमान जी को नारियल, लड्डू, चना, जनेउ, सुपाड़ी, पान व सिंदूर आदि अर्पित किया. पुरोहितों ने श्रद्धालुओं को विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करायी व माथे पर तिलक लगायी. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में विधि-विधान के साथ महावीरी पताकाें को स्थापित किया. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर, मीना बाजार स्थित धोबी पाड़ा, एसआर डालमिया रोड स्थित हनुमान मंदिर, खलासी मोहल्ला, डंगालपाड़ा, पथलचपटी, भेड़वा समेत अन्य हनुमान मंदिरों में महावीर झंडे को अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है