27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : बाबा मंदिर में भक्तों का लगा तांता

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शुक्रवार को आम कतार और कूपन वाली कतार में एक जैसी भीड़ रही. इस दौरान श्रद्धालुओं में कूपन व्यवस्था के तहत जलार्पण को लेकर खासा रुझान देखा गया.

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शुक्रवार को आम कतार और कूपन वाली कतार में एक जैसी भीड़ रही. इस दौरान श्रद्धालुओं में कूपन व्यवस्था के तहत जलार्पण को लेकर खासा रुझान देखा गया. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक 3757 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया, जबकि करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पित किये. श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक, गठबंधन समेत विभिन्न अनुष्ठान कराते दिखे. मंदिर में सुबह पट खुलने के बाद पहले शक्तिपीठ की परंपरा के अनुसार मां काली की पूजा की गयी. इसके बाद बाबा मंदिर का पट खुलते ही कांचा जल पूजा व दैनिक सरदारी पूजा संपन्न की गयी. ठीक साढ़े पांच बजे आम भक्तों के लिए बाबा का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही आम कतार में लगे श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. सुबह आठ बजे तक आम कतार को तेजी से निकाला गया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन लाभ ले सकें. इसके बाद कूपन काउंटर खोले जाने के साथ ही प्रशासनिक भवन में भक्तों की लंबी कतारें दिनभर लगी रहीं. हाइलाइट्स 3757 श्रद्धालुओं ने कूपन से किया जलार्पण, 40 हजार ने बाबा को अर्पित किया जल भक्तों ने रुद्राभिषेक और अन्य अनुष्ठान भी कराये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel