पालोजोरी. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने चार अगस्त से सात अगस्त तक आहूत विधानसभा घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण यह संघर्ष मोर्चा अपना आंदोलन वापस लिया है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया था. इसके तहत चार से सात अगस्त तक विधानसभा घेराव कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में गिरने के कारण गंभीर रूप से चोटिल हो गये. उनके ब्रेन में चोट आई है और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के पिताजी दिशोम गुरु शिबू सोरेन का इलाज भी दिल्ली में चल रहा है. दोनों की स्थिति बहुत ही चिंताजनक व नाजुक है. इसलिए संघर्ष मोर्चा ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आंदोलन को स्थगित किया जाता है. साथ ही सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा दुख की घड़ी में सीएम के साथ खड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है