पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बुढ़ीबारी गांव के पास मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियों जेएच01एफवाई4594 सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. जिससे स्कॉर्पियो में सवार 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पालोजोरी से जामताड़ा की ओर जा रही थी. इसमें सवार सभी लोग रामगढ़ रांची के रहने वाले थे और देवघर व बासुकीनाथ में पूजा कर वापस अपने घर रामगढ़ लौट रहे थे. इसी क्रम में वाहन दुर्घटना हो गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों में एक बच्चे की हालत बेहत गंभीर है उसके सिर में गंभीर चोट आई है. घायलों में 7 बच्चें व 3 महिलाएं सहित कुल 12 लोग शामिल हैं. चिकित्सक के अनुसार 4 बच्चों की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है.
ये हुए घायल :
खुशबू कुमारी ( 35), रिया कुमारी (13), सत्यम कुमार (12), आरव कुमार (9), जीत कुमार (11), जिज्ञासा कुमारी (13), उषा देवी( 45), स्नेहा कुमारी (7), पिता जितेंद्र यादव (9), बिजेंद्र यादव (40), आंचल कुमारी( 22) पति जितेंद्र यादव, आर्या कुमारी (12) पिता विजेंदर यादव, पवन यादव (25) पिता शशि भूषण यादव है.लोगों ने बढ़चढ़ किया मदद:
स्कॉर्पियो की दुर्घटना के बाद तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया और इसके बाद एंबुलेंश की व्यवस्था कर सभी को बेहतर इलाज के लिए दुमका भेजवाया.———
स्कार्पियो सवार सभी 12 लोग गंभीर रूप से घायलघायलों में 7 बच्चे व 3 महिलाएं शामिल, चार की हालत नाजुकसभी घायल रांची रामगढ़ के हैं रहने वाले
देवघर व बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे वापसपालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर खागा थाना के बूढ़ीबारी गांव के पास हुई घटनापालोजोरी सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका किया रेफर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है