प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के कालीपुर मुहल्ले में स्टेशन मास्टर के घर में चोरी हो गयी. चोर घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर घुसे और घर से नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है. पीड़ित विकास कुमार दास ने बताया कि वह जसीडीह स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार को वे घर का ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर झाझा में निमंत्रण में शामिल होने गये थे. रविवार की सुबह में पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. इसके बाद घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं. जांच में पाया कि अलमारी में रखे सोने के दो मंगलसूत्र, अंगूठी, 12 हजार रुपये, कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है. इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलने ही थाना से पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है