27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मारपीट व रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी

रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन की घेराबंदी को लेकर हुई मारपीट, छिनतई और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

प्रतिनिधि, मोहनपुर: रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन की घेराबंदी को लेकर हुई मारपीट, छिनतई और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना करीब 15 दिन पहले की है, जब टाउन थाना क्षेत्र के झौंसागाढ़ी निवासी सुजीत कुमार ठाकुर ने रिखिया थाना क्षेत्र में जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. उसी दौरान चार दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट के साथ ही आरोपितों ने सुजीत से 50 हजार रुपये नकद और तीन भर सोने की चेन छीन ली. इतना ही नहीं, स्थल पर घेराबंदी के लिए रखे ईंट-पत्थर भी उठा ले गये. इसके अलावा, आरोपितों ने रंगदारी के तौर पर 25 लाख रुपये की मांग भी की. इस संबंध में सुजीत कुमार ठाकुर ने रंगदारी मामले में गुड्डू राव, शिवेंदु राव, नवल किशोर राव, कुणाल राव, मनोज कुमार सिन्हा, बादल राउत, बॉबी राउत, सुमित राउत, श्याम राउत, बालमुकुंद राउत, कुमुद रंजन राव सहित कुल 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कुमुद रंजन राव का नाम पुलिस के अनुसंधान में जुड़ा है. इसमें अब तक तीन लोग थाना क्षेत्र लोढ़िया गांव निवासी कुणाल राउत, सुमित राउत एवं बॉबी उर्फ निशान राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel