24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में इस महीने होंगे शिक्षा विभाग के तीन बड़े कार्यक्रम, कई लोग रहेंगे उपस्थित

देवघर में नवंबर महीने में शिक्षा विभाग के तीन बड़े कार्यक्रम होंगे. सबसे पहले 19 व 20 नवंबर को एएस कॉलेज बीएड विभाग, इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार और द इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एएस कॉलेज में किया जायेगा.

देवघर में नवंबर महीने में शिक्षा विभाग के तीन बड़े कार्यक्रम होंगे. सबसे पहले 19 व 20 नवंबर को एएस कॉलेज बीएड विभाग, इकोनॉमिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार और द इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एएस कॉलेज में किया जायेगा. इसका उद्घाटन 19 नवंबर को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस करेंगे. सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को झारखंड में लागू करने की चुनौती पर चर्चा होगी. वहीं विशेष तौर पर झारखंड की माध्यमिक व उच्च शिक्षा की चुनौती पर पैनल डिस्कशन सत्र का आयोजन होना है.

तीन दिवसीय कार्यक्रम

सेमिनार में विशेष तौर पर आमंत्रित अतिथियों के अलावा देश भर से 300 की संख्या में डेलीगेट्स प्रख्यात शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, कुलपति, नीति निर्माता, प्रोफेसर, शिक्षक और विद्वान हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरे कार्यक्रम में आरके मिशन विद्यापीठ के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन 25 नवंबर से शुरु होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन उदघाटन सत्र की अध्यक्षता स्वामी सुहितानंद जी महाराज करेंगे. वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर स्वामी त्यागरुपानंद जी महाराज व स्वामी सर्वप्रियानंद जी महाराज मौजूद रहेंगे. स्वागत विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज करेंगे. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्तमान सत्र के छात्रों द्वारा किया जायेगा.

Also Read: बोकारो के लुगुबुरु में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन, आज दोपहर एक बजे पहुंचेंगे CM
मोटिवेशनल सेशन, स्पोर्टस इवेंट

दूसरे दिन मोटिवेशनल सेशन, स्पोर्टस इवेंट व रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अंतिम दिन 27 नवंबर को एनुअल जेनरल मीटिंग, 3000 गरीबों का नर-नारायण सेवा, क्विज का आयोजन और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात समापन सत्र का आयोजन होगा. तीसरा कार्यक्रम देवघर कॉलेज में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से 26 व 27 नवंबर को ”ट्रायबल्स ऑफ झारखंड एंड फ्रीडम स्ट्रगल ऑफ इंडिया” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा.

सेमिनार में होंगे ये लोग शामिल

इस सेमिनार में देश-विदेश की कई यूनिवर्सिटी के डीन व अन्य विद्वान और विषय विशेषज्ञों ने वक्ता के तौर पर शामिल होंगे. सेमिनार में बतौर वक्ता शामिल होने वालों में नीदरलैंड से प्रो मोहन कुमार गौतम सहित दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अमरनाथ झा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो अजय प्रताप, कल्याण विश्वविद्यालय के प्रो जयनाथ मेते, रविंद्र भारती विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्रो हितेन्द्र पटेल, एसकेएमयू के सेवानिवृत्त इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र नाथ झा, रांची यूनिवर्सिटी के प्रो जोसेफ बाड़ा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के इतिहास विभाग के डॉ पीयूष कमल सिन्हा, रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन सह इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो डॉ दिवाकर मिंज शामिल होंगे. इन तीनों कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel