23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

महिला जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में चल रहे सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों का दूसरे बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य पंचायत स्तर की महिला जनप्रतिनिधियों को योजनाओं, अधिकारों और जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने क्षेत्र में अधिक सशक्त और प्रभावी भूमिका निभा सकें. प्रशिक्षण में मधुपुर प्रखंड के सभी निर्वाचित महिला वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण को तीन चरणों में आयोजित किया गया. प्रत्येक चरण में अलग-अलग विषयों को गहराई से समझाया गया. प्रशिक्षण की शुरुआत स्टील गतिविधि के माध्यम से किया गया, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने आपसी परिचय और कार्यक्रम के उद्देश्यों को साझा किया. मास्टर ट्रेनर के रूप में पूजा सिंह ने जेंडर विषय पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेंडर क्या होता है. समाज में इसकी अवधारणा कैसे बनी और इसका महिलाओं पर क्या प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार जेंडर आधारित सोच महिलाओं की भूमिका को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रभावित करती है. प्रशिक्षण में महिलाओं की सामुदायिक एवं राजनीतिक भागीदारी की भी चर्चा की गयी. महिला प्रतिनिधियों को किस प्रकार नैतिक एवं जवाबदेह नेतृत्व किया जा सकेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विशाल कुमार शरण, टीएमपी मुकेश कुमार समेत महिला वार्ड सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel