प्रतिनिधि, मोहनपुर . देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव स्थित आश्रम के पास सोमवार की दोपहर एक बोलेरो ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो में सवार तीन कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बिहार के कटिहार जिला निवासी अनिल कुमार, गौतम वर्मा और राजीव वर्मा के रूप में की गयी है. सभी घायल बोलबम यात्रा पर बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों कावरियां ऑटो पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अभिषेक ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है