27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : ड्राइवर को झपकी आने से कांवरिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल

देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में तीन कांवरिये घायल हो गये.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में तीन कांवरिये घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची जिला अंतर्गत खलारी गांव से बोलबम यात्रा पर निकले श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. रास्ते में घुठिया मोड़ के पास अचानक वाहन चालक को झपकी आ गयी. इसके बाद तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में वाहन पर सवार रूबी देवी, तेतर देवी और बबलू कुमार पांडेय घायल हो गये. इनमें रूबी देवी को चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं और अत्यधिक खून बहा है. घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अपने निजी वाहन से मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां चिकित्सक डॉ मानस की देखरेख में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इधर, मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel